आजमगढ़ अतरौलिया दुस्साहस! दुल्हे के पिता से करीब एक लाख की लूट
घर से बारात निकलते समय घटना को दिया अंजाम, मौके पर सीओ सहित पुलिस फोर्स पहुंची
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी चौराहा पर दुस्साहसी बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी गयी। बदमाश दूल्हे के पिता के हाथ से रूपयों से भरा बैग छीनकर भागने में कामयाब हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ, थानाध्यक्ष सहित पुलिस फोर्स पहुंच गयी।
बता दें कि उदयभान यादव पुत्र फौजदार के बेटे की आज शादी है। वह घर से बारात की गाड़ियों को रवाना कर रहे थे। उनके पास एक बैग में 80 हजार रुपये नकद और कुछ निमंत्रण का पैसा था जिसे वह हाथ में लिये हुए थे। इस दौरान मोटर सायकिल सवार बदमाशों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और अम्बेडकर नगर की ओर भाग गये। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी किरन पाल व थानाध्यक्ष अतरौलिया सविन्द्र राय मौके पर पहुंच गये। थानाध्यक्ष सविन्द्र राय ने बताया कि पुलिस की कई टीमें लगा दी गयी हैं जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment