Friday 24 February 2023

आजमगढ़ ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी


 आजमगढ़ ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में दीवानी कचहरी के अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। नाराज अधिवक्ता जुलूस निकालकर ग्रामीण न्यायालय वापस लो का बैनर लिए नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे।


 अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व दीवानी न्यायायल अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रभकार सिंह, संचालन मंत्री जय प्रकाश यादव ने किया।


 बैठक में ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में गठित संघर्ष समिति के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जुलूस में पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रविनरायन राय, केपी अस्थाना विजय बहादुर सिंह, सुबेदार यादव, अरुण श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री अनिल सिंह, विरेन्द्र प्रताप सिंह, नवीन अस्थाना, सहित अन्य सैकड़ों अधिवक्ता शामिल थे।

No comments:

Post a Comment