Sunday, 14 July 2024

आजमगढ़ रौनापार लापता चालक की सिर कटी लाश बरामद पुलिस ने जमीन खुदवाकर लाश को निकलवाया बाहर


 आजमगढ़ रौनापार लापता चालक की सिर कटी लाश बरामद



पुलिस ने जमीन खुदवाकर लाश को निकलवाया बाहर



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रौनापार थाना क्षेत्र के रोहुआर गांव निवासी जुमराती के घर से पुलिस ने सिर कटी लाश खोदकर निकलवाई। शव पूरी तरह से सड़ गया था। मौके पर एसपी ग्रामीण ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और टीम जांच में जुट गई। धड़ मिलने पर पुलिस सिर की तलाश में जुट गई। लेकिन, वह नहीं मिला। महराजगंज जिले के श्याम देवरवा थाना क्षेत्र के भलुई गांव निवासी कुलदीप ने 11 जुलाई 2024 को जीयनपुर कोतवाली में अपने पिता पिकअप चालक शैलेंद्र सिंह के गायब होने की तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि वह तीन जुलाई से पिकअप सहित गायब हैं। कुलदीप की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस विवेचना में जुट गई।


 विवेचना के दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने रौनापार थाना क्षेत्र के रोहुआर स्थित जुमराती के आवास रविवार की सुबह एसपी ग्रामीण चिराग जैन, सीओ सगड़ी, शुभम तोदी, एसओ रौनापार विजय प्रकाश मौर्य, चौकी प्रभारी लाटघाट जफर खान, थानाध्यक्ष जीयनपुर विवेक पांडेय, एसओजी, सर्विलांस, फोरेंसिक टीम पहुंची। युवक की निशानदेही पर खोदाई कराकर शव को बरामद किया लेकिन, शव का धड़ तो वहां से मिला पर सिर गायब था। जो शव बरामद हुआ वह पूरी तरह से सड़-गल गया था। पुलिस ने किसी तरह से शव को समेटा। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, उसके निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

https://www.news9up.com/2024/09/blog-post_89.html


https://youtu.be/ujmm2ZMhCPc?si=B76kBOSADjJ-sb_b

https://www.news9up.com/2024/07/2_15.html

No comments:

Post a Comment