Sunday 16 June 2024

आजमगढ़ पवई महिला को पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे में मौके पर हुई मौत


 आजमगढ़ पवई महिला को पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे में मौके पर हुई मौत



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पवई थाना क्षेत्र के सिकंदर पट्टी गांव के समीप रविवार की सुबह शौच के लिए निकली महिला को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई। वहीं चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मुताबिक कानपुर के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रनियापुर गांव निवासी सीटू (26) पत्नी कमल पवई थाना क्षेत्र के सिकंदर पट्टी बाजार में किराये के मकान में रहती थी। रोज की तरह रविवार की सुबह में शौच के लिए घर से निकली थी। 


वापस लौटते समय तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बताया की मृतका व उसका पति लगभग छह माह से किराये के मकान में रह कर फेरी कर सामान बेचने का काम करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के दो बच्चे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment