Saturday 16 March 2024

आजमगढ़ दीदारगंज, हाईकोर्ट के आदेश पर पूक (पुष्पनगर)गांव में चला प्रशासन का डंडा चक मार्ग से हटा कब्जा


 आजमगढ़ दीदारगंज, हाईकोर्ट के आदेश पर पूक (पुष्पनगर)गांव में चला प्रशासन का डंडा चक मार्ग से हटा कब्जा 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत पूक(पुष्पनगर)गांव में शुक्रवार को हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन नें चक मार्ग व नाली गाटा संख्या 1774व1775 पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से तहसील मार्टिनगंज के द्वारा गठित टीम के द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में  हटाया गया। मार्ग पर लगभग 50वर्षो पहले बने मकान को तोड़कर मार्ग को खाली कराया गया। 


वादी मुकदमा परमात्मा मिश्र ने चक मार्ग को खाली कराने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ,लेखपाल गोरख नाथ यादव, लेखपाल देवानंद, लेखपाल हरिशंकर,महेंद्र, शैलेष तथा थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार दलबल के साथ उपस्थित थे।



आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment