Monday, 19 January 2026

आगरा पुरानी इंस्टाग्राम रील बनीं मुसीबत, इंस्पेक्टर शैली राणा 15 दिन की छुट्टी पर मारपीट कांड में चार्जशीट में देरी, साजिश रचने के आरोप में पुलिसकर्मी भी घेरे में


 आगरा पुरानी इंस्टाग्राम रील बनीं मुसीबत, इंस्पेक्टर शैली राणा 15 दिन की छुट्टी पर



मारपीट कांड में चार्जशीट में देरी, साजिश रचने के आरोप में पुलिसकर्मी भी घेरे में



उत्तर प्रदेश आगरा, इंस्पेक्टर शैली राणा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। 16 महीने पुराने मारपीट के मामले के बाद संवेदनशील मंटोला थाने की जिम्मेदारी मिलने के ठीक अगले दिन उनकी पुरानी इंस्टाग्राम रील्स साजिश के तहत वायरल कर दी गईं। विवाद बढ़ते ही इंस्पेक्टर शैली राणा अवसाद में चली गईं और उन्होंने 15 दिन की छुट्टी ले ली है। उनके अवकाश पर जाने के बाद पुलिस आयुक्त ने इंस्पेक्टर सुरेश चंद को प्रभारी निरीक्षक मंटोला नियुक्त किया है।


 दरअसल, 3 अगस्त 2024 को तत्कालीन इंस्पेक्टर रकाबगंज शैली राणा के सरकारी आवास के बाहर उनके साथ मारपीट की गई थी। इस घटना में मेरठ निवासी गीता नागर, उनकी भाभी सोनिका, भाई ज्वाला सिंह, भतीजे दिग्विजय सिंह, अधिराज सहित अन्य लोग शामिल थे। हमलावर अपने साथ मीडिया कर्मियों को भी लेकर आए थे और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। उस समय शैली राणा ने जानलेवा हमला, बलवा, गाली-गलौज और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।


 शुरुआती जांच में दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित और दो दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था। शैली राणा का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में वह पीड़िता हैं, लेकिन उन्हें ही आरोपित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अपने बयान में दारोगा सुनील लांबा और आरक्षी विशाल यादव पर साजिश रचने, हमलावरों को सूचना देने और वीडियो वायरल कराने का आरोप लगाया था। 


पुलिस जांच में भी दोनों के खिलाफ साक्ष्य मिलने की बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, मामले में विभागीय जांच एडीसीपी पूनम सिरोही द्वारा की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। इधर, अगस्त 2024 के मुकदमे में अब तक चार्जशीट दाखिल न होने का मामला पुलिस आयुक्त के संज्ञान में आया है। इसके बाद जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें संबंधित पुलिसकर्मियों के नाम भी शामिल किए जाने की तैयारी है। शैली राणा का कहना है कि उनकी इंस्टाग्राम रील्स छह साल पुरानी थीं और अकाउंट प्राइवेट था, जिसे बार-बार साजिश के तहत वायरल कर उनके चरित्र को बदनाम किया गया।

No comments:

Post a Comment