Friday, 20 December 2024

जौनपुर आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड के मुख्य आरोपी अर्फी उर्फ कामरान को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड के मुख्य आरोपी अर्फी उर्फ कामरान को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार


 

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे डा0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन में संतोष कुमार सिंह, नि0 अपराध शाखा मय हमराह द्वारा दिनांक-18.12.2024 को मु0अ0सं0-169/ 24 धारा-302, 120बी, 506, 34 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के मुख्य वांछित अभियुक्त अर्फी उर्फ कामरान पुत्र मैनुद्दीन निवासी सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर उम्र 38 वर्ष जो माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट खारिज होने एवं निर्देशों के पश्चात माननीय जनपद न्यायालय जौनपुर में आत्मसमर्पण के वास्ते थाना लाइन बाजार क्षेत्र में मौजूद था, जिसे क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाइन बाजार में दाखिल कर दिनांक-19.12.2024 को माननीय जनपद न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया।


अभियुक्त का विवरण-

1.अर्फी उर्फ कामरान पुत्र मैनुद्दीन निवासी सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।


पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0-169/ 24 धारा-302, 120बी, 506, 34 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।


गिरफ्तार करने वाली टीम-

 संतोष सिंह, निरीक्षक अपराध शाखा जौनपुर।

मु0आ0 अखिलेश यादव, अपराध शाखा जौनपुर।

 मु0आ0 फैज अहमद, अपराध शाखा जौनपुर।

No comments:

Post a Comment