लखनऊ यूपी पुलिस में फेरबदल, 10 एएसपी अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश लखनऊ यूपी में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादलों के बाद अब 10 पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। बुधवार सुबह 10 एएसपी स्तर के अफसरों के तबादले किए गए है। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है।
आईए लिस्ट देखते हैं किस अफसर को कहां तैनाती मिली है-प्रवीण सिंह चौहान को एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज बनाया गया है। अमित कुमार को मेरठ से उपसेना नायक चौथी वाहिनी पीएसी प्रयागराज बनाया गया है। अवनीश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठ तैनाती मिली है।
असीम चौधरी को एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज तैनाती मिली है। प्रदीप कुमार वर्मा को एएसपी जनपद जालौन बनाया गया है। वीरेंद्र कुमार प्रथम को उपसेना नायक 01 वाहिनी एसएसएफ लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है। पीयूष कुमार सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद बनाया गया है। देवेश कुमार शर्मा को एएसपी यूपीपीसीएल मुख्यालय लखनऊ के रुप में तैनात किया गया है। मनोज कुमार यादव एएसपी ट्रैफिक जनपद मथुरा बने हैं।
कृष्णकांत सरोज एएसपी ग्रामीण जनपद बदायूं बनाया गया है। 31.7.2024 को पदभार ग्रहण करेंगे वर्तमान एएसपी राम मोहन सिंह की सेवानिवृत्ति के उपरांत।
No comments:
Post a Comment