आजमगढ़ देवगांव युवक ने किया आत्महत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ देवगांव के नंदापुर ग्राम सभा के जोगापट्टी जमीन विश्वनाथ में युवक ने आत्महत्या कर ली, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय। प्राप्त समाचार के अनुसार मोहम्मद सैफ (22) पुत्र परवेज अहमद अपने कमरे में सोने चला गया।
रात को उसने अपने कमरे में चुल्ला के सहारे मोफलर से फंदा बनाकर उसी पर झूल कर आत्महत्या कर लिया। घर वालों ने प्रातः 6 बजे के करीब उसे फंदे से लटकते हुए देखा तो उसे नीचे उतरा कि शायद सांस आ रही हो। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक युवक ऑटो रिक्शा चलाता था। मृतक के पिता परवेज की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आजमगढ़ देवगांव /लालगंज से प्रशांत शुक्ला की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment