Friday 26 January 2024

आजमगढ़ सरायमीर जमाअते इसलामी हिन्द हल्का सरायमीर के सौजन्य से पत्रकारों व समाज सेवियों को प्रशस्ति पत्र व डायरी देकर किया गया सम्मान


 

आजमगढ़ सरायमीर जमाअते इसलामी हिन्द हल्का सरायमीर के सौजन्य से पत्रकारों व समाज सेवियों को प्रशस्ति पत्र व डायरी देकर किया गया सम्मान 



आज़मगढ़ सरायमीर जमाअते इसलामी हिन्द हल्का सरायमीर के सौजन्य से  हर वर्ष की तरह शुक्रवार को दिन मे 2 बजे सरायमीर क्षेत्र के एवं पास पड़ोस के पत्रकारों, समाज सेवियो,सामाजिक कार्य करने वाले संगठनो,समजसेवी डाक्टरों,आदि को परशस्त्री पत्र,डायरी, सहित्तिक पुस्तकें का सेट दिया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन अकील अहमद अध्यक्ष जमाअते इस्लामे हिन्द सरायमीर क्षेत्र,मौलाना अतीकुर्रहमान सचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश, मौलाना उमर अस्लम इस्लाही मुख्य अतिथि, संचालन मो0 साबिर इस्लाही, ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि  समाज के हित मे कार्य करने वालों को जमाअते इस्लामी हर साल डायरी ,और लेटर देते थे इस साल प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया। सच्ची और समाज को दशा और दिशा देने वाली पत्रकारिता करना बड़ा कठिन हो गया है फिर भी निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे है। हमारी संस्था समाज सेवियों सहित  अन्य संगठनो की प्रशंसा करने का कार्य करती है। 

पत्रकारों में मो0 यासिर,अबुलबशर आज़मी,मो0 आमिर,मो0 सादिक, मो0 शोयब,मो0 हमज़ा,डाक्टरों में अबुलकलाम, डाक्टर इरफान, मुमताज क़ुरैशी ,डॉ. मुहम्मद फहदडॉ. मुहम्मद वसीम, . मुहम्मद ग़ालिब साहबाज, जाकिर हुसैन अब्दुल मुत्तलिब अब्दुल रहमान अदनान शमीम,मौलाना हाफ़िज़ बैतुल्लाह इस्लाही , मुहम्मद बर्मन ज़ुल्करनैन साहब मुहम्मद अल-फ़ज़ल आदि को डायरी व प्रशस्ति पत्र दिया गया।




आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment