आजमगढ़ बरदह ठेकमा डीएम के आदेश पर पंचायत सहायक पर मुकदमा दर्ज
आदेश की अवहेलना, धन गबन व शासकीय कार्यों में बाधा सहित लगे कई गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के विकास खंड ठेकमा की ग्राम पंचायत वागपुर में तैनात पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री आपरेटर यासिर खान पर गंभीर अनियमितताओं और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप लगे हैं। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ओम प्रकाश सिंह की तहरीर पर थानाध्यक्ष बरदह यासिर खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ओम प्रकाश सिंह के पत्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार यासिर खान को एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य के लिए ग्राम वागपुर में नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने इस आदेश की अवहेलना करते हुए कार्य करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अन्य पंचायत सहायकों को भी भड़काकर इस सर्वे कार्य में बाधा उत्पन्न की। यासिर खान पर संगठन बनाकर सहकर्मियों को गुमराह करने, पंचायत भवन में आनलाइन उपस्थिति दर्ज कर अनुपस्थित रहने, उच्चाधिकारियों से अमर्यादित भाषा में बात करने और जन्म/मृत्यु प्रमाणपत्रों की आईडी हैक कर फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे गंभीर आरोप हैं।
पत्र में यह भी उल्लेख है कि यासिर खान ने 391 सेवाओं के लिए जनता से 11,730 रुपये (30 रुपये प्रति सेवा) वसूले, लेकिन इस राशि को ग्राम पंचायत के ओएसआर खाते में जमा नहीं किया, जिसे गबन का मामला बताया गया है। उनके इन कृत्यों से जनपद में एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
जिलाधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष बरदह को दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर यासिर खान के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment