Monday 2 September 2024

आजमगढ़ सिधारी ट्रेलर ने पुलिस वैन को मारी टक्कर नरौली तिराहे के समीप हुआ हादसा, पुलिस ने ट्रेलर चालक सहित ट्रेलर को लिया हिरासत में


 आजमगढ़ सिधारी ट्रेलर ने पुलिस वैन को मारी टक्कर



नरौली तिराहे के समीप हुआ हादसा, पुलिस ने ट्रेलर चालक सहित ट्रेलर को लिया हिरासत में


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली तिराहे के पास सोमवार की सुबह करीब 8 बजे एक ट्रेलर ने पुलिस की 112 नंबर गाड़ी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ लेकिन 112 नम्बर गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने ट्रेलर को चालक सहित हिरासत में ले लिया।


इस बाबत थानाध्यक्ष सिधारी ने बताया कि 112 नम्बर की गाड़ी सिविल लाइन से सिधारी की तरफ जा रही थी इस दौरान सिधारी की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने नरौली तिराहे पर 112 नम्बर की गाड़ी में टक्कर मार दी। फिलहाल इस दुर्घटना में 112 नम्बर गाड़ी में सवार कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पीआरबी वैन का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। ट्रेलर चालक को ट्रेलर सहित हिरासत में ले लिया गया है।

No comments:

Post a Comment