Monday 12 August 2024

उत्तर प्रदेश उप-चुनाव, सपा ने 10 में से 6 सीटों पर घोषित किए प्रभारी शिवपाल को दी गई इस सीट की जिम्मेदारी करहल (मैनपुरी) की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव को


 उत्तर प्रदेश उप-चुनाव, सपा ने 10 में से 6 सीटों पर घोषित किए प्रभारी


शिवपाल को दी गई इस सीट की जिम्मेदारी


करहल (मैनपुरी) की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव को



उत्तर प्रदेश लखनऊ सपा ने मिल्कीपुर और कटहेरी समेत छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों के लिए दिग्गज उतार दिए हैं। कटेहरी (अम्बेडकरनगर) में पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव और मिल्कीपुर (अयोध्या) में सांसद अवधेश प्रसाद व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को प्रभारी नियुक्त किया गया है।


 यहां बता दें कि इन दोनों ही सीटों पर भाजपा की ओर से खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कमान संभाले हुए हैं। मझवां (मिर्जापुर) सीट की जिम्मेदारी सांसद वीरेंद्र सिंह और करहल (मैनपुरी) की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव को दी गई है। फूलपुर सीट के लिए विधायक व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज और सीसामऊ (कानपुर नगर) के लिए विधायक राजेंद्र कुमार को प्रभारी नामित किया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन प्रभारियों को बूथ स्तर पर सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए कहा है।

No comments:

Post a Comment