Saturday, 21 June 2025

गाजीपुर पति को दवा लेने भेजकर पत्नी ने प्रेमी को बुलाया पति ने प्रेमी संग कराई पत्नी की शादी, मामला पहुंचा थाने


 गाजीपुर पति को दवा लेने भेजकर पत्नी ने प्रेमी को बुलाया



पति ने प्रेमी संग कराई पत्नी की शादी, मामला पहुंचा थाने


उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के जमुआव गांव में प्रेम-प्रसंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ने के बाद दोनों की मंदिर में शादी करा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला तब और पेचीदा हो गया, जब पत्नी ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ बंधक बनाने का आरोप लगाकर करंडा थाने मे मुकदमा अपराध संख्या 109/2025 अंतर्गत धारा 127(2),191(2),115(2),352,351(3),74, भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज कराया।


जानकारी के अनुसार, जमुआव गांव के रोहित की शादी 07/04/2023 को प्रियंका के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों नोएडा चले गए, जहां रोहित एक कंपनी में काम करता था। उसी कंपनी में पड़ोसी गांव का पिंटू गोड भी कार्यरत था। नोएडा में पिंटू का रोहित के घर आना-जाना शुरू हुआ, जिस दौरान प्रियंका और पिंटू के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए।


ग्रामीणो के मुताबिक कुछ दिन पहले रोहित अपनी पत्नी प्रियंका को लेकर गांव लौटा। इस बीच पिंटू भी गांव आ गया। दो दिन पहले प्रियंका ने रोहित को दवा लाने के बहाने घर से भेज दिया और पिंटू को खेत में मिलने बुला लिया। ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ देख लिया और इसकी सूचना प्रियंका के ससुराल वालों को दे दी। गुस्साए ग्रामीणों और परिवार वालों ने प्रियंका और पिंटू को पकड़कर पास के काली मंदिर में रस्सी से बांध दिया। रोहित को बुलाकर उसके सामने ही प्रियंका और पिंटू की शादी करा दी गई।


प्रियंका ने इस शादी का विरोध किया, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि प्रियंका ने अपने पति रोहित, उसके परिवार सहित 10 लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए करंडा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment