आजमगढ़ पवई अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
बहन की विदाई कराकर वापस घर आते समय हुआ सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के इमली महुआ गांव के पास शुक्रवार देर शाम करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान अहरौला थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी कृष्णा राजभर (21 वर्ष), पुत्र राम अवध राजभर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, कृष्णा अपनी बहन करिश्मा की ससुराल से विदाई कराकर बाइक से घर लौट रहा था। बाइक पर उसके साथ गांव के ही अभिषेक (20 वर्ष), पुत्र लाल बहादुर राजभर, और बहनोई गोबिंद (24 वर्ष), पुत्र राम सुभग, निवासी बीलोलपुर, जनपद अम्बेडकर नगर सवार थे। इमली महुआ स्थित गौशाला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक और गोबिंद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत माहुल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। पवई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के परिवार में दो भाई और दो बहनें हैं, और परिवार मजदूरी करके गुजारा करता है। कृष्णा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment