जौनपुर साइबर क्राइम थाना जनपद जौनपुर द्वारा 101 गुमशुदा मोबाइल (कीमत करीब पच्चीस लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द
उत्तर प्रदेश जौनपुर गुमशुदा मोबाइलों के प्रार्थना पत्रों के आधार पर साइबर क्राइम थाना जनपद जौनपुर पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र से पीड़ितों के गुम हुए 101 मोबाइलो को पुलिस के अनुसार दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किया गया।
बरामद मोबाईलों में मुख्यतः आईफोन, एप्पल, वन प्लस, वीवो, रेडमी, ओप्पो व समसंग कम्पनी की मोबाइल है, जिनका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है। बरामद मोबाइल को देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जनपद जौनपुर द्वारा मोबाइल स्वामियों को वितरित किया गया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. विनय प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना जौनपुर।
2.उ0नि0 दिनेश कुमार, साइबर क्राइम थाना जौनपुर।
3.मु0आ0 अमरनाथ सिंह, मु0आ0 मुकेश कुमार, आरक्षी चन्दन यादव ,आरक्षी संग्राम सिंह यादव, आरक्षी सत्यम गुप्ता, आरक्षी सुगम यादव, आरक्षी प्रफुल्ल यादव, आरक्षी परवेज, आरक्षी अजीत कुमार कन्नौजिया, महिला आरक्षी आकांक्षा सिंह व महिला आरक्षी अंजली सिंह साइबर क्राइम थाना जौनपुर।
साइबर अपराध के प्रति जागरुकता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने के तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकृत करें या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्पडेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें।
https://youtu.be/pwGBE9CdAU0?si=U9En16i74b6mHiMX
No comments:
Post a Comment