Thursday 27 June 2024

आजमगढ़ देवगांव सड़क किनारे मिली युवक की लाश परिजन रहते हैं बाहर, विवाद के कारण पत्नी से हो चुका है तलाक


 आजमगढ़ देवगांव सड़क किनारे मिली युवक की लाश


परिजन रहते हैं बाहर, विवाद के कारण पत्नी से हो चुका है तलाक




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चंदेवरा गांव के सीवान में गुरुवार सुबह सड़क के किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चंदेवरा गांव निवासी 35 वर्षीय मृत्युंजय सिंह उर्फ टिंकू गुजरात में रहते थे। एक सप्ताह पूर्व घर आए थे। उनके परिवार के लोग दिल्ली में रहते हैं। एक सप्ताह से वे घर पर अकेले रहते थे।


 विवाद के कारण उनका पत्नी से तलाक हो गया है। गांव के लोग गुरुवार की सुबह सीवान में गए तो सीसी रोड के किनारे मृत्युंजय सिंह का शव पड़ा था। जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और दिल्ली में रह रहे परिजनों को दी। देवगांव कोतवाल विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment