Wednesday 14 February 2024

आजमगढ़ सरायमीर बाबू झिनकू स्मारक इण्टर कॉलेज चकजाफर में संपन्न हुआ मां सरस्वती का पावन पर्व बसंत पंचमी


 

आजमगढ़ सरायमीर बाबू झिनकू स्मारक इण्टर कॉलेज चकजाफर में संपन्न हुआ मां सरस्वती का पावन पर्व बसंत पंचमी



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर क्षेत्र के बाबू झिनकू स्मारक इण्टर कॉलेज चकजाफर में बुधवार को मां सरस्वती को समर्पित पावन पर्व बसंत पंचमी काफी धूमधाम से मनाया गया। 

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई। इसके पष्चात मां शारदा के चरणों में वन्दन, गायन काफी देर तक चलता रहा। जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया।


विद्यालय के प्रबंधक बासदेव यादव ने कहा कि मनुष्यों की बीच संवाद की जो भी भाषा विकसित हुई है वह मां देवी सरस्वती की कृपा से ही हुई है। सच्चे मन से हम मां का साधक बनकर जिन्दगी में ज्ञान की पराकाष्ठा को प्राप्त कर सकते हैं। पावन पर्व ऐसे समय में मनाया जाता है जब विभिन्न प्रकार के रंग विरंगे फूलों से धरा शुशोभित हो रही होती है। पतझड़ से सूने हुए वृक्षों पर नयी नयी पत्तियां निकल रही होती हैं। ऐसे मोहक वातावरण को देखकर मानव मन अह्वलादित होता है और प्रकृति में असीम ऊर्जा प्रवाहित हो रही होती है। मां सरस्वती की पूजा के द्वारा इसी ऊर्जा अपने अंदर समाहित किया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के स्टाफ का काफी योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment