Thursday 30 June 2022

आजमगढ़ कंधरापुर नहर की पुलिया के नीचे मिली सिर कटी लाश मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स व फॉरेंसिक टीम पहुंची मौके से बोरे में महिला के कपड़े सैंडल वगैरह बरामद


 आजमगढ़ कंधरापुर नहर की पुलिया के नीचे मिली सिर कटी लाश



मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स व फॉरेंसिक टीम पहुंची



मौके से बोरे में महिला के कपड़े सैंडल वगैरह बरामद




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आज सुबह करीब 8:30 बजे कंधरापुर थाना क्षेत्र के बस्ती उगर पट्टी गांव से बाहर नहर की पुलिया के नीचे एक सिर कटी लाश बरामद हुई।



 सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कंधरापुर, रानी की सराय, SOG टीम, फारेंसिक टीम व अपर पुलिस अधीक्षक नगर को भेजा गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा भी तत्काल मौके पर जाकर घटनास्थल क निरीक्षण किया गया है। 



अज्ञात पुरुष का शव लगभग 20 से 30 वर्ष की उम्र के व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल पर ब्लड स्टेन्स न होने का कारण यह प्रबल सम्भावना है कि घटना किसी अन्य जगह कारित कर डेड बॉडी यहां लाकर फेंकी गई है।

डेड बॉडी के पास एक बोरे में एक महिला के कुछ कपड़े व सैंडल व एक पुरुष के कपड़े मिले हैं। जिससे व्यक्तिगत सम्बन्धों की वजह से घटना होने की सम्भावना प्रतीत हो रही है। लेकिन पुलिस सभी एंगल्स पर विस्तृत जांच कर रही है। डेड बॉडी को शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।




 शिनाख्त करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में 5 टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र शिनाख्त की कार्यवाही करते हुए घटना का अनावरण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment