Sunday, 19 March 2023

आजमगढ़ गम्भीरपुर अवैध गांजा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार


 आजमगढ़ गम्भीरपुर अवैध गांजा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गंभीरपुर थाना पुलिस रविवार को रोहुआ मोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रानीपुर रजमो हाई वे पुल पर दो बाइक सवार चार लोग गांजा बेचने व खरीदने के लिए पहुंचने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर लिया। कुछ ही देर में दो बाइक सवार चार लोग मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। 


मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में चारों ने अपना नाम संतोष राय निवासी बिजौली थाना बरदह, उमाकांत चौहान निवासी मई खड़गपुर थाना गंभीरपुर, तारा सिंह व मोनू कुमार निवासी सुरजनपुर थाना गंभीरपुर बताया। इनके पास से कुल सात किग्रा गांजा व दो बाइक बरामद किया गया। चारों का पुलिस ने चालान कर दिया है।

No comments:

Post a Comment