Monday 20 February 2023

आजमगढ़ दीदारगंज पुरानी अदावत में युवक की चाकू घोंपकर हत्या दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में हुई वारदात


 आजमगढ़ दीदारगंज पुरानी अदावत में युवक की चाकू घोंपकर हत्या


दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में हुई वारदात



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर 19 वर्षीय युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बताते हैं कि पुष्पनगर ग्राम निवासी प्रदीप राजभर (19) का गांव के एक युवक से विवाद चल रहा था। छह माह पूर्व भी विपक्षी युवक ने प्रदीप राजभर को चाकू मारकर घायल कर दिया था। गांव के लोगों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों में समझौता कराने के बाद मामला शांत हो गया था। इसी रंजिश को लेकर रविवार की शाम दोनों पक्षों एक बार फिर आमने सामने हो गए और दोनों में फिर विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रदीप के साथ मारपीट के दौरान उस पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रदीप को उपचार के लिए मार्टीनगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। 


घटना के संबंध में मृतक प्रदीप राजभर की मां निर्मला देवी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आकाश राजभर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर हमलावर पक्ष की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

No comments:

Post a Comment