Monday 13 February 2023

आजमगढ़ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त युवक मुबारकपुर से गिरफ्तार


 आजमगढ़ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त युवक मुबारकपुर से गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सूबे की राजधानी लखनऊ में स्थित आतंकवाद निरोधी सेल में दर्ज किए गए मामले में मुबारकपुर पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के अमिलो गांव में छापेमारी कर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।


जिले में तैनात एटीएस यूनिट में तैनात प्रभारी ने मुबारकपुर क्षेत्र के अमिलो ग्राम निवासी अबू ओसामा पुत्र मोहम्मद असलम द्वारा देश विरोधी बातों को समाज में फैलाने वालों के संपर्क में रहने के मामले में उसके खिलाफ एटीएस के लखनऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच के दौरान आरोपी ओसामा के खिलाफ दुश्मन देश पाकिस्तान के विभिन्न मोबाइल नंबरों एवं सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़े होने के साक्ष्य मिले। तत्पश्चात मुबारकपुर थाने के प्रभारी राजकुमार सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ सोमवार की सुबह अमिलो ग्राम निवासी अबू ओसामा के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment