Saturday, 3 January 2026

आजमगढ़ गंभीरपुर सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत, परिवार में मचा कोहराम दवा लेने जाते समय कोटिला बाजार के मोड़ पर ट्रक से टकराई बाइक


 आजमगढ़ गंभीरपुर सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत, परिवार में मचा कोहराम



दवा लेने जाते समय कोटिला बाजार के मोड़ पर ट्रक से टकराई बाइक



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटिला बाजार में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और उनकी छह वर्षीय पुत्री की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब परिवार दवा लेने के लिए जिला मुख्यालय जा रहा था। मृतकों की पहचान अहियाई गांव निवासी प्रमोद चौहान (35 वर्ष) और उनकी बेटी सान्वी चौहान (6 वर्ष) के रूप में हुई है। 


बताया गया कि प्रमोद चौहान अपनी पत्नी सीमा चौहान और बेटी सान्वी के साथ बाइक से जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कोटिला बाजार के आवक मोड़ पर पहुंची, तभी वह एक ट्रक की चपेट में आ गई। दुर्घटना में सान्वी चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रमोद चौहान को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment