Saturday 4 March 2023

आजमगढ़ जहानागंज कस्टडी रिमांड पर लाए गए अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी के सामान बरामद


 आजमगढ़ जहानागंज कस्टडी रिमांड पर लाए गए अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी के सामान बरामद




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मोबाइल टावरों हो रहे उपकरणों की चोरी का खुलासा करते हुए जहानागंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक अभियुक्त को पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड पर लाए जाने के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल टावर में प्रयुक्त चार बैटरी बरामद किया है।


बीते जनवरी माह में जहानागंज थाना क्षेत्र नीजी दूरसंचार कंपनी द्वारा संचालित टावरों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह के कई सदस्यों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई थी। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चुराई गई दर्जनों बैट्रियों व घटना में प्रयुक्त वाहन आदि भी बरामद किया था। इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को न्यायालय के आदेश पर कस्टडी रिमांड पर लिया गया।


 शनिवार को पांच घंटे की रिमांड पर लाए गए अभियुक्त संतोष गुप्ता पुत्र नंदलाल गुप्ता निवासी आजाद नगर वार्ड नगर पंचायत मेंहनगर की निशानदेही पर शनिवार को दिन में क्षेत्र के धरवारा गांव के समीप स्थित पोखरे के समीप सरपत के झुरमुट में छिपाकर रखी गई चार बैट्री बरामद कर लिया।

No comments:

Post a Comment