Saturday 4 March 2023

आजमगढ़ अतरौलिया सर्राफा कारोबारी की पत्नी ने लगाई फांसी


 आजमगढ़ अतरौलिया सर्राफा कारोबारी की पत्नी ने लगाई फांसी



आजमगढ़ अतरौलिया नगर पंचायत के गोला क्षेत्र में अपना मकान बनाकर लगभग 20 वर्षो से रह रहे सुनील पाटिल निवासी शोलापुर महाराष्ट्र की पत्नी स्वाति पाटिल ने बीती रात अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। सोने के टंच मापन का कार्य करने वाले सुनील पाटिल की शादी लगभग 13 वर्ष पूर्व स्वाति पाटिल से हुई थी जो अतरौलिया नगर पंचायत में मकान बनाकर रह रहे थे। मृतका स्वाति पाटिल को अभी ढाई माह पूर्व एक बच्ची पैदा हुई। मृतका के पास चार संताने थी सभी बच्चियां थी, इसको लेकर वह हमेशा परेशान रहती थी। स्थानीय थाने पर दिए गए तहरीर में मृतका के पति सुनील पाटिल ने बताया कि 4 बच्चियां पैदा होने के कारण मेरी पत्नी हमेशा डिप्रेशन में रहती थी।


 3 मार्च को लगभग 7ः00 बजे हम दोनों लोग साथ में चाय पिए। इस दौरान मेरी पत्नी कुछ भावुक बातें कर रही थी मैं उसको समझा कर अतरौलिया बाजार में सब्जी लेने गया और लौटा तो उसे कमरे में पंखे से लटकते हुए देखा आनन-फानन में लोगों की मदद से अस्पताल लाए, जहां पर डॉक्टरों ने स्वाति को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में संदीप पाटिल ने शव को पोस्टमार्टम के बाद महाराष्ट्र ले जाने का अनुरोध किया था। थानाध्यक्ष अतरौलिया प्रवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment