आजमगढ़ मेहनाजपुर युवक की हत्या से मचा हड़कंप, सड़क किनारे मिला शव
दरियापुर नवादा का मामला, इलाके में फैला आक्रोश
गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, पुलिस बल तैनात
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरियापुर नवादा निवासी अखिलेश कुमार सोनकर की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल बन गया। हत्या की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मेहनाजपुर तिराहे पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई और शव को पहचान मिटाने की नीयत से सड़क किनारे फेंका गया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है तथा जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर बनाई हुई है।
https://www.news9up.com/2026/01/24.html

No comments:
Post a Comment