आजमगढ़ पुलिस ने 221 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद कर स्वामियों को सौंपे
23 माह में 2804 मोबाइल बरामद, करीब 7 करोड़ रुपये की संपत्ति लौटाई गई
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल फोन बरामदगी अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिसंबर 2025 के दौरान जनपद से खोए हुए कुल 221 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 59 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, नागरिकों द्वारा गुम या खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायत सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जाती है। इन शिकायतों के आधार पर मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए सीसीटीएनएस प्रभारी को निर्देशित किया गया था। जनपद में फरवरी 2024 से लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है। बरामद किए गए 221 एंड्रॉयड मोबाइल फोन को बुधवार, 1 जनवरी 2026 को रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। पुलिस विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा कुल 1553 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे गए। वहीं, पिछले 23 माह की अवधि में कुल 2804 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है, बरामद कर नागरिकों को लौटाए जा चुके हैं।

No comments:
Post a Comment