आजमगढ़ रौनापार 2 लाख की मांग, फर्जी मुकदमे की धमकी!
मदरसा संचालक के पुत्र के आरोप से फिर पुलिसिया कार्यशैली पर उठे बड़े सवाल
कहा पुलिस द्वारा घर पर चढ़कर मारने-पीटने के दौरान ही हो गई पिता की मौत
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के रौनापार निवासी मदरसा संचालक की मौत मामले में परिजनों के द्वारा लगाये गये आरोप ने एक बार फिर पुलिसिया कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं। परिजनों सहित ग्रामीणों ने रौनापार पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की लेकिन क्षेत्राधिकारी द्वारा वार्ता करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम रौनापार में मदरसा संचालित कर रहे कलामुद्दीन पर एसआईटी द्वारा मुकदमा दर्ज के मामले में पुलिस द्वारा दबिश देने के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में थाने पर जुट गए। सूचना के बाद करीब आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में लगी। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क जाम का प्रयास किया, मौके पर क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें समझाया।
मृतक के पुत्र आमिश अहमद ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पिता कलामुद्दीन जो इस्लामिया मिफत्ताहुल उलूम नाम से मदरसा चला रहे थे जिस पर प्रशासन की तरफ से मुकदमा दर्ज था। जिसकी विवेचना थाने के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार कर रहे थे, आज एसआई सुरेंद्र कुमार 4 पुलिस कर्मियों के साथ नए मकान आराजी देवारा नैनीजोर नई बस्ती थाना रौनापार आजमगढ़ पर जाकर पिताजी को मां बहन की गाली देते हुए दौड़ाकर मारने लगे मृतक के पुत्र का आरोप है जिससे पिता कलामुद्दीन गिर गए और मौके पर उनकी मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद पुलिसकर्मी छोड़कर निकल गये। मृतक के लड़के ने बताया कि उसके पिता कलामुद्दीन हार्ट तथा टीवी के मरीज थे, उनका यह भी आरोप है कि उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार मुझे और मेरे पिता को थाने पर बैठकर कभी एक लाख या कभी 2 लाख रुपए की मांग कर प्रताड़ित करते थे पैसा न देने पर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देते थे।
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थाना रौनापार की पुलिस सोमवार की सुबह एक व्यक्ति को पकड़ने गयी। वह व्यक्ति पुलिस को दूर से देखकर भागने लगा। भागने के दौरान उसकी सांस फूलने लगी और वह मौके पर ही बैठ गया और उसकी तबीयत खराब हो गयी। परिजन उसे अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। पोस्टमार्टम डाक्टरोंं के पैनल द्वारा और वीडियोग्राफी के माध्यम से किया जा रहा है। अब तक की जो जानकारी सामने आई है कि वह पूर्व से हृदय की समस्याओं से ग्रसित था। जिसके सम्बन्ध में सभी तथ्यों की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आयेंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
https://www.news9up.com/2026/01/blog-post_16.html
https://www.news9up.com/2026/01/blog-post_38.html

No comments:
Post a Comment