Sunday 22 September 2024

आजमगढ़ जीयनपुर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता हुई लापता दवा लेने के बहाने सुबह निकली थी घर से


 आजमगढ़ जीयनपुर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता हुई लापता



दवा लेने के बहाने सुबह निकली थी घर से



आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के जमीन मुहम्मदपुर निवासी कविता उम्र 28 वर्ष पत्नी शैलेष सिंह 20 सितम्बर 2024 की सुबह घर से दवा लेने के बहाने बाजार गई। काफी समय बीतने के बाद जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसके मोबाइल नम्बर पर फोन किया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में उसके लापता होने की तहरीर दी गई है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुट गयी।


 इस बावत थानाध्यक्ष जीयनपुर ने बताया कि उसके नम्बर पर सम्पर्क किया गया लेकिन नहीं हो पाया, नम्बर ट्रेस किया जा रहा है जिससे कि लापता विवाहिता महिला की बरामदगी की जा सके। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई व्यक्ति की नजर में यह महिला पड़े तो वह मो0नं0 9454402911, 9454401302 पर सूचित करें।

No comments:

Post a Comment