Sunday 19 February 2023

मेरठ प्रेमी-युगल को गोली मारकर उतारा मौत के घाट गांव में सनसनी, फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसएसपी


 मेरठ प्रेमी-युगल को गोली मारकर उतारा मौत के घाट


गांव में सनसनी, फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसएसपी



उत्तर प्रदेश मेरठ में जानी थाना क्षेत्र के गांव पेपला में रविवार को प्रेमी-युगल गोली लगी हालत में लड़की के घर एक कमरे में मिले। प्रेमी युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गोली लगने से घायल हो गई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान युवती की भी मौत हो गई।


 बताया गया कि पुलिस को घटनास्थल से एक तमंचा मिला है। युवक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक युवक का नाम शुभम पुत्र देवेंद्र बताया गया है। लड़की का नाम साक्षी (19) पुत्री नागेश बताया गया है। उधर, घटना की जानकारी लगने पर एसएसपी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि दोनों की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment