Sunday 19 February 2023

बरेली सिपाही ने खुद को कनपटी पर मारी गोली ड्यूटी के दौरान गाड़ी में फोन से बात करने के बाद अचानक उठाया कदम


 बरेली सिपाही ने खुद को कनपटी पर मारी गोली


ड्यूटी के दौरान गाड़ी में फोन से बात करने के बाद अचानक उठाया कदम


उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भोजीपुरा थाना अंतर्गत पीआरवी 224 पर तैनात सिपाही शुभम भारद्वाज (26) ने रविवार शाम सरकारी पिस्टल से अपनी कनपटी में गोली मार ली। घटना के समय उसकी पीआरवी भोजीपुरा क्षेत्र में अटामांडा के पास ही खड़ी थी। उस समय वह गाड़ी में अकेला था और फोन पर किसी से बात कर रहा था। गाड़ी पर ही तैनात होमगार्ड बाहर खड़ा था। गोली की आवाज सुनकर उसने शोर मचाया और थाना प्रभारी अजयपाल सिंह को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे। वे लोग शुभम को भोजीपुरा के राममूर्ति मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है।


 वहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। गोली शुभम की कनपटी में आरपार हो गई है। वह गांव मठोरा थाना मवाना जिला मेरठ का निवासी है। घटना की सूचना पर डीआईजी/एसएसपी अखिलेश चौरसिया, सीओ चमन सिंह चावड़ा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।


 बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ महीने पहले पीआरवी के सिपाही रघुवीर का ट्रांसफर होने के बाद उसकी ड्यूटी लगाई गई थी।

No comments:

Post a Comment