Friday, 2 January 2026

आजमगढ़ शहर कोतवाली, युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप शरीर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


 आजमगढ़ शहर कोतवाली, युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप


शरीर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान मोजरापुर गांव निवासी 26 वर्षीय सत्यम यादव के रूप में हुई है। 


परिजनों के अनुसार सत्यम घर पर रहकर अपने भाइयों के साथ रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रोज की तरह शुक्रवार की भोर करीब चार बजे वह शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। करीब छह बजे किसी राहगीर ने सत्यम को सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


परिजनों का आरोप है कि सत्यम के सिर और पीठ पर चोट के निशान थे, साथ ही उसका एक पैर भी टूटा हुआ था, जिससे उन्हें हत्या की आशंका है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बावत शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया घटना मार्ग दुर्घटना प्रतीत हो रही है, परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment