आजमगढ सरायमीर डीआरएम व सीनियर डीसीएम.रेलवे वाराणसी जोन ने शिकायत का तत्काल लिया संज्ञान
तत्काल टिकट की काला बाजारी की की गयी थी शिकायत
मात्र 18 घंटे में सरायमीर रेलवे स्टेशन पर डीसीआई जांच हेतु पहुंचे।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर रेलवे स्टेशन की राजापुर सिकरौर निवासी अबूलबशर आजमी ने दिनांक 30 /12/ 2025 को रेलवे विभाग के वाराणसी जोन सीनियर डीसीएम व डी.आर.एम.को लिखित शिकायत वार्टशाप पर की थी कि टिकट आरक्षण काउंटर सरायमीर पर दलालों का दबदबा है।
आरक्षण काउंटर की खिड़की पर एक दिन पूर्व 3:00 बजे दलाल अपने-अपने नाम की पर्ची चस्पा कर देते हैं। दूसरे दिन काउंटर खुलते ही दलाल पहुंच जाते हैं आम यात्री को टिकट नहीं मिल पता है। उनकी शिकायत पर दिनांक 31/12/2025 को लगभग प्रातः 11:00 बजे डीसीआई सुजीत सिंह सरायमीर रेलवे स्टेशन पहुंचे उन्होंने बताया कि पहले से किसी का नंबर नहीं लगेगा वर्तमान में जो व्यक्ति अपना आईडी लेकर आएगा उसी का ही तत्काल व स्लीपर टिकट का नंबर लगाया जाएगा।यहां शक्ति प्रदर्शन व दलालों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। रेलवे आरक्षण में विभागीय आदेशों व निर्देशों का सख्ती से पालन होगा।
आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।
.

No comments:
Post a Comment