Thursday, 1 January 2026

उत्तर प्रदेश 3 आईजी समेत 50 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा हेमराज मीणा व राजकरन नैय्यर को एसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नति अनुराग आर्य सहित 28 आईपीएस अधिकारियों को दिया गया सेलेक्शन ग्रेड

उत्तर प्रदेश 3 आईजी समेत 50 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा



हेमराज मीणा व राजकरन नैय्यर को एसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नति


अनुराग आर्य सहित 28 आईपीएस अधिकारियों को दिया गया सेलेक्शन ग्रेड



लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए साल की शुरुआत में पुलिस विभाग को बड़ा गिफ्ट दिया है। साल के आखिरी दिन सरकार ने तीन आईजी रैंक के अधिकारियों समेत कुल 50 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की है। इन पदोन्नतियों के आदेश बुधवार को जारी कर दिए गए। दो दिन पहले विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में इन अधिकारियों को पदोन्नति की स्वीकृति दी गई थी। इसके बाद शासन ने तत्काल आदेश जारी कर दिया।


 एडीजी बने तीन अधिकारी : 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा, आशुतोष कुमार और प्रवीण कुमार को आईजी से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर प्रोन्नति मिली है।


 आईजी बने छह अधिकारी : 2008 बैच के छह आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें किरण एस., आनंद सुरेशराव कुलकर्णी, एन. कालांची, अमित वर्मा, राजीव मल्होत्रा और डॉ. अखिलेश कुमार निगम शामिल हैं। 


डीआईजी बने 13 अधिकारी : 2012 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को एसपी से पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर पदोन्नति दी गई है। इनके नाम हैं - विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, आशीष तिवारी, सचींद्र पटेल, विपिन टाडा, प्रताप गोपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, संकल्प शर्मा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, हेमराज मीणा और राजकरन नैय्यर। 


सेलेक्शन ग्रेड मिला 28 अधिकारियों को : 2013 बैच के 28 आईपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। इनमें अनुराग आर्य, डॉ. अभिषेक महाजन, आशीष श्रीवास्तव, ख्याति गर्ग, डॉ. गौरव ग्रोवर, आकाश तोमर, डॉ. सतीश कुमार, यशवीर सिंह, सिद्धार्थ शंकर मीणा, गणेश प्रसाद साहा, कुंवर अनुपम सिंह, डॉ. अनिल कुमार पांडेय, डॉ. देवेश कुमार पांडेय, सुशील कुमार शुक्ला, नरेंद्र कुमार सिंह, नित्यानंद राय, श्याम नारायण सिंह, डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार दीक्षित, उदय शंकर सिंह, राजेश द्विवेदी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, दिनेश त्रिपाठी, त्रिभुवन सिंह, राम सेवक गौतम और अजीत कुमार सिन्हा के नाम शामिल हैं।

आजमगढ सरायमीर डीआरएम व सीनियर डीसीएम.रेलवे वाराणसी जोन ने शिकायत का तत्काल लिया संज्ञान तत्काल टिकट की काला बाजारी की की गयी थी शिकायत मात्र 18 घंटे में सरायमीर रेलवे स्टेशन पर डीसीआई जांच हेतु पहुंचे।


 आजमगढ सरायमीर डीआरएम व सीनियर डीसीएम.रेलवे वाराणसी जोन ने शिकायत का तत्काल लिया संज्ञान 



तत्काल टिकट की काला बाजारी की की गयी थी शिकायत


मात्र 18 घंटे में सरायमीर रेलवे स्टेशन पर डीसीआई जांच हेतु पहुंचे।



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर रेलवे स्टेशन की राजापुर सिकरौर निवासी अबूलबशर आजमी ने दिनांक 30 /12/ 2025 को रेलवे विभाग के वाराणसी जोन सीनियर डीसीएम व डी.आर.एम.को लिखित शिकायत वार्टशाप पर की थी कि टिकट आरक्षण काउंटर सरायमीर पर दलालों का दबदबा है। 


आरक्षण काउंटर की खिड़की पर एक दिन पूर्व 3:00 बजे दलाल अपने-अपने नाम की पर्ची चस्पा कर देते हैं। दूसरे दिन काउंटर खुलते ही दलाल पहुंच जाते हैं आम यात्री को टिकट नहीं मिल पता है। उनकी शिकायत पर दिनांक 31/12/2025 को लगभग प्रातः 11:00 बजे डीसीआई सुजीत सिंह सरायमीर रेलवे स्टेशन पहुंचे उन्होंने बताया कि पहले से किसी का नंबर नहीं लगेगा वर्तमान में जो व्यक्ति अपना आईडी लेकर आएगा उसी का ही तत्काल व स्लीपर टिकट का नंबर लगाया जाएगा।यहां शक्ति प्रदर्शन व दलालों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। रेलवे आरक्षण में विभागीय आदेशों व निर्देशों का सख्ती से पालन होगा।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।

.

हैप्पी न्यू ईयर 2026