Sunday 8 September 2024

आजमगढ़ शहर कोतवाली पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवती को पीटा परिजनों का आरोप, पुलिस के सामने हुई घटना


 आजमगढ़ शहर कोतवाली पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवती को पीटा


परिजनों का आरोप, पुलिस के सामने हुई घटना




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरूटोला मोहल्ले में शनिवार की देर रात पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई। इस मारपीट में 18 वर्षीय शालीनी गौंड पुत्री विरेन्द्र गौड निवासी गुरूटोला गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज हेतु परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। 


पीड़िता की मां का कहना था कि पुराने झगड़े के मामले में मेरे देवर जमानत करा कर घर आये थे। जिसे पूछते हुए पुलिस भी आ गई। जमानत के कागजात दिखाने पर उसे फर्जी बताते हुए ले जाने लगी। तो हम लोग भी पीछे जाने लगे तभी ये विपक्षी लोग आये और पुलिस वालों के सामने ही हम लोगों को मारने पीटने लगे। जिसमें मेरी बेटी शालीनी गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए हम लोग देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराए। यह सब पुलिस के सामने होता रहा मगर पुलिस कुछ नहीं बोली। आज हम लोगों ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किये है।

No comments:

Post a Comment