Saturday 18 May 2024

आजमगढ़ सीएम योगी कल आजमगढ़ में भरेंगे हुंकार 22 को अखिलेश की 3 जनसभाएं; 23 को डिंपल यादव का रोड शो


 आजमगढ़ सीएम योगी कल आजमगढ़ में भरेंगे हुंकार


22 को अखिलेश की 3 जनसभाएं; 23 को डिंपल यादव का रोड शो



उत्तर प्रदेश आजमगढ़, लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ की दोनों सीटों पर 25 मई 2024 को मतदान होगा। मतदान से पहले पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए पार्टियों के दिग्गज नेताओं का आगमन शुरू हो गया है। सीएम योगी 19 मई 2024 को यहां दो सभा करेंगे जबकि 22 मई 2024 को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन जनसभाएं करेंगे। अगले दिन 23 मई 2024 को डिंपल यादव सपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगी। दो महीने के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले की दोनों लोकसभा सीटों आजमगढ़ और लालगंज के लिए एक-एक जनसभाएं कर चुके हैं। 


अभी गुरुवार को ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ गंधुवई में जनसभा को संबोधित किया। अब 19 मई 2024 को सीएम योगी फूलपुर और मेंहनगर विधानसभा में जनसभा करेंगे। वहीं अब सपा के चुनाव प्रचार में भी तेजी आ चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और बदायूं प्रत्याशी आदित्य यादव डेरा जमा चुके हैं। वहीं पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव 22 मई 2024 को तीन स्थानों पर जनसभा करेंगे। 23 मई 2024 को डिंपल यादव यहां सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में रोड शो करेंगी।

No comments:

Post a Comment