Friday 3 November 2023

बाराबंकी प्रॉपर्टी डीलर की गला रेत कर हत्या शव के बगल में खड़ी थी मृतक की कार, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना


 बाराबंकी प्रॉपर्टी डीलर की गला रेत कर हत्या



शव के बगल में खड़ी थी मृतक की कार, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना



उत्तर प्रदेश के बराबंकी जिले के कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में हबीबपुर गांव के पास किसान पथ के किनारे गुरुवार की रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गला रेत कर हत्या कर दी गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु बताया। मौके पर पहुंचे एसपी और फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। शव के करीब खडी कार में मिले कागजात के आधार पर युवक की शिनाख्त लखनऊ निवासी प्रापर्टी डीलर के रूप में हुई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पिता ने चार लोगों पर हत्या करने का संदेह जताया हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


गुरुवार की रात करीब 11.00 बजे एक राहगीर ने कुर्सी पुलिस को सूचना दी की हबीबपुर गांव के पास किसान पथ के किनारे एक युवक खून से लथपथ पड़ा है। उसके पास में कार खड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अतुल पांडे (38) पुत्र कपिल देव पांडे निवासी सेक्टर ओ अलीगंज लखनऊ के रूप में की गई। युवक के गले पर धारदार हथियार के निशान थे और कार में भी खून फैला था। इससे साफ था कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई है। इस सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।


 एसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की गई। घटना स्थल के पास मौजूद कार से मिले कागजात के आधार पर युवक की पहचान की गई। कार में पानी की बोतल नमकीन के पैकेट के साथ युवक का मोबाइल फोन आदि सामान मौजूद था। घटना स्थल पर पहुंचे युवक के पिता कपिल देव ने बताया कि उनका पुत्र अतुल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। काफी समय से काम अच्छा नहीं चल रहा था। वह गुरुवार की दोपहर घर से निकला था इसके बाद घर नहीं लौटा। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पिता ने पुत्र के साथ काम करने वाले चार लोगों पर ही हत्या करने की आशंका जताई है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है। जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment