Monday, 6 March 2023

आजमगढ़ गम्भीरपुर हर्षोल्लास के साथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न।


 आजमगढ़ गम्भीरपुर हर्षोल्लास के साथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न।



 उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विकासखंड मुहम्मदपुर के ग्रामसभा अशोकनगर आरारा मे स्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मां केसरी शिक्षा निकेतन एवं अशोका इंग्लिश स्कूल में रविवार को विद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक राय व विशिष्ट अतिथि विनीत राय, हर्षवर्धन अग्रवाल, सौरभ सिंह बीनू, अदनान तौकीर, पवन मिश्रा, अरुणाकर सिंह हैप्पी, शारदा यादव, हरिशंकर यादव रहें।


 कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरजेश यादव तथा संचालन अनिल कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि द्वारा स्टूडेंट ऑफ द ईयर अंजली बौद्ध को ट्रॉफी और साइकिल दी गई। वही वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने मे विद्यालय की छात्रा परी सिंह प्रथम, स्मिता बौद्ध द्वितीय व अनुप्रिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


इस मौके पर अतुल गिरी,आनंद भारद्वाज, सिकंदर विश्वकर्मा, अकबर, राम लखन, रेखा सरोज,मधुबाला सरोज, क्षमा सिंह, सोनी यादव,सुषमा बौद्ध, अनीता बिंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का कार्यक्रम के आयोजक चंद्रशेखर सिंह विपिन आभार प्रकट किया। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दीपक राय ने कहा कि जहां शिक्षा के लिए पहले लोगों को शहरों में जाना पड़ता था ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शहर में ज्यादा ना जाने के कारण उच्च शिक्षा तथा आधुनिक शिक्षा से वंचित रह जाते थे लेकिन आज इस ग्रामीण क्षेत्र में छोटे भाई चंद्रशेखर सिंह ने जो अलख जगा कर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रहा है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। विद्यालय के प्रबंधक, अध्यापक तथा अध्यापिकाओं का दिल बहुत बड़ा है क्योंकि विद्यालय के प्रबंधक जो हर वर्ष 10 बच्चों को फ्री शिक्षा दे रहे हैं और हर वर्ष स्टूडेंट ऑफ द ईयर एक बच्चे को चुना जा रहा है इससे सबके अंदर एक अलग संदेश जा रहा है।



आजमगढ़ गम्भीरपुर से राहुल पांडेय की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment