Thursday 16 February 2023

आजमगढ़ सरायमीर हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी 3 दिवसीय आल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया गया आयोजन। जिसमें देश व प्रदेश की 16 टीमें लेंगी भाग। जिसका उद्घघाटन करेंगे उपजिलाधिकारी निजामाबाद कुन्दन राजकपूर


 आजमगढ़ सरायमीर हर वर्षों  की तरह इस वर्ष भी 3 दिवसीय आल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया गया आयोजन।


जिसमें देश व प्रदेश की 16 टीमें लेंगी भाग।


जिसका उद्घघाटन करेंगे  उपजिलाधिकारी निजामाबाद कुन्दन राजकपूर


उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ सरायमीर कस्बे में हर वर्षों  की तरह इस बार भी यूनुस टी.स्टाल ग्राउण्ड में 3 दिवसीय 17 ,18,19 फरवरी 2023 को आल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें देश व प्रदेश की 16 टीमें भाग लेगी।


इस टूर्नामेंट का उद्घघाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद कुन्दन  राजकपूर करेंगे। यह टूर्नामेंट शाम 7 बजे से प्रारम्भ होकर रात 12 बजे तक चलेगा।भाग लेने वाली टीमो में मुंबई,गुजरात,बंगलौर,जयपुर, चेन्नई ,हैदराबाद,हरियाणा ,दिल्ली,लखनऊ, झारखंड , उत्तराखंड, मध्य प्रदेश ,कलकत्ता उडीसा, इन्दौर,आदि प्रदेशों की टीमें भाग लेंगी। इस कार्यक्रम के आयोजक दिलशाद बोलते ,संरक्षक आज़म एडोकेट ने जानकारी दी है।


आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment