Friday 17 February 2023

आजमगढ़ ट्रक से कुचलकर बाइक सवार 2 युवकों की मौत रानी की सराय कस्बे में पटेल नगर के समीप हुआ हादसा


 आजमगढ़ ट्रक से कुचलकर बाइक सवार 2 युवकों की मौत


रानी की सराय कस्बे में पटेल नगर के समीप हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रानी की सराय कस्बे से सटे पटेल नगर क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


 बताते हैं कि इन दिनों रानी की सराय क्षेत्र स्थित शंकरपुर चेकपोस्ट के समीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। शुक्रवार को मेंहनगर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर सपनहर ग्राम निवासी 18 वर्षीय करन शर्मा एवं रानी की सराय क्षेत्र के बस्ती ग्राम निवासी 17 वर्षीय प्रभात सरोज दोनों एक ही बाइक से क्रिकेट मैच देखने आए थे। दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार दोनों युवक आयोजन स्थल से निकले और पटेल नगर के समीप हाईवे पर बने कट से दूसरी पटरी पर बाइक मोड़े कि तभी रानी की सराय से जिला मुख्यालय की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।


 मृतकों के पास से मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस द्वारा उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।

No comments:

Post a Comment