भदोही सपा विधायक के घर हुई कुर्की की कारवाई
साइकिल, कुर्सी, मेज के साथ कटोरी- चम्मच भी उठा ले गई पुलिस
सपा विधायक की पत्नी पर दर्ज हुआ है एक और मुकदमा
उत्तर प्रदेश के भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के मालिकाना मोहल्ले स्थित आवास पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को कुर्की की कार्रवाई की। टीम ने विधायक आवास में रखे घरेलू सामनों की कुर्की की। विधायक की पत्नी सीमा बेग के फरार होने और नोटिस के बाद भी उपस्थित न होने पर कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया था। टीम देर शाम तक कुर्की की कार्रवाई करती रही।
सपा विधायक के मालिकाना मोहल्ले स्थित मकान के तीसरे मंजिल के एक कमरे में आठ सितंबर 2024 को नौकरानी नाजिया ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। मामले में पुलिस ने विधायक जाहिद बेग के साथ उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग पर बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सपा विधायक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।
सपा विधायक इस समय प्रयागराज के नैनी और उनका बेटा जईम वाराणसी जेल में बंद हैं। दूसरी तरफ अदालत ने छह अक्तूबर 2024 को नोटिस जारी करते हुए फरार चल रही विधायक की पत्नी सीमा बेग को 15 अक्तूबर तक उपस्थित होने का आदेश दिया था। कोर्ट की नोटिस के बाद सीमा बेग के उपस्थित न होने पर 14 नवंबर 2024 को कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सोमवार को विधायक आवास पहुंची टीम ने विधायक आवास के घरेलू सामानों का कुर्क किया। कुर्की के दौरान कोतवाली अश्वनी त्रिपाठी, विवेचक कमलेश कुमार के साथ महिला और पुरूष पुलिस टीम मौजूद रही।
कोर्ट के आदेश की अवहेलना के मामले में पुलिस ने सपा विधायक की पत्नी सीमा बेग पर धारा 209 के तहत कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर मुकदमा दर्ज किया है। विवेचक कमलेश कुमार की तहरीर पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम सपा विधायक के आवास पर देर शाम तक कुर्की की कार्रवाई करती रही। करीब दो बजे शुरू हुई कुर्की की कार्रवाई में शाम छह बजे तक दो वाहनों से सामान को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। वहीं तीसरे वाहन में सामान लादे जा रहा थे। बताया जा रहा है कि पुलिस करीब तीन वाहनों से विधायक आवास के सामनों को जब्त किया। पुलिस टीम ने कुर्की कार्रवाई करते हुए विधायक आवास से तख्त, साइकिल, मेज, कुर्सी, इन्वर्टर, बैटरी, पंखे, बर्तन स्टैंड, घड़ी, साज सज्जा के सामान, कुछ बर्तन, डाइनिंग टेबल, कप्यूटर टेबल समेत कुल तीन गाड़ी घरेलू सामानों को जब्त किया गया। एडिशन एसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि सामानों की अनुमानित कीमत अभी बता पाना मुश्किल है। सामानों की लिस्टिंग की जा रही है। उसका अनुमानित राशि का अंदाजा लगाया जा सकेगा। बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कुर्की की कार्रवाई की गई है।
No comments:
Post a Comment