Friday 7 June 2024

आजमगढ़ अतरौलिया बदमाशों ने कंडक्टर को मारी गोली शौच के लिए जाते समय घटना को दिया अंजाम


 आजमगढ़ अतरौलिया बदमाशों ने कंडक्टर को मारी गोली


शौच के लिए जाते समय घटना को दिया अंजाम



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक युवक को गोली मारने की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद बदमाश भागने में सफल हो गये। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिहरा बुजुर्ग गांव निवासी कंडक्टर पद पर कार्यरत पवन उम्र 30 वर्ष पुत्र बृजेश शाम को करीब 8 बजे अपने गन्ना के खेत के बगल में शौच करने गया था।


 इस दौरान बाइक से आए दो अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। परिजन आनन-फानन में घायल को लेकर 100 सैया अस्पताल पहुंचे, जहां घायल के पेट में दाहिने तरफ गोली लगी थी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर अतरौलिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुच गये। उन्होंने कहा कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment