Monday 13 February 2023

आजमगढ़ मुबारकपुर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, रात भर सड़क पर पड़ा रहा शव


 आजमगढ़ मुबारकपुर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत


पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, रात भर सड़क पर पड़ा रहा शव



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बीती रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अण्डरपास  के नीचे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। रात भर मृतक का शव सड़क पर ही पड़ा रहा। सोमवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।


 मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पिचरी गांव निवासी महेंद्र सिंह (55) रविवार शाम बाइक से निमंत्रण में सिधारी थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव गए थे। देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे निमंत्रण से वह वापस घर लौट रहे थे। अभी वे बम्हौर गांव से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के ओवरब्रिज के पास ही पहुंचे थे कि अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। 


सोमवार सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे शव पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। महेंद्र सिंह कचहरी में फोटो स्टेट की दुकान संचालित करते थे। वह तीन पुत्रों के पिता थे। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही कोहराम मच गया।

No comments:

Post a Comment