Thursday, 26 December 2024

आजमगढ़ रौनापार नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों की हुई मौत बाजार से वापस लौटते समय हुआ हादसा, घर पर छाया मातम


 आजमगढ़ रौनापार नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों की हुई मौत


बाजार से वापस लौटते समय हुआ हादसा, घर पर छाया मातम




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटा बघावर मार्ग पर चिलबिली खैरघाट गांव के पास हुए सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। मृतक सोन बुजुर्ग गांव के तवक्कलपुर दलित बस्ती गांव के निवासी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। 


रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव के तवक्कलपुर दलित बस्ती गांव निवासी नागेंद्र कुमार (23) और धीरज कुमार (18) ट्रक पर रहते थे। नागेंद्र चालक और धीरज खलासी का काम करता था। दोनों को ट्रक में लदे माल को बृहस्पतिवार की सुबह मुंबई से फरीदाबाद लेकर जाना था। वह दोनों बुधवार की शाम करीब 3:30 बजे लोड गाड़ी लाटघाट-रौनापार रोड पर खड़ा कर घर चले गए। दोनों स्नान कर शाम को खाने-पीने का सामान घर लेकर आए।


 इसके बाद वह बाइक से बाजार गोसाईं गए थे। रात करीब 9:30 बजे घर वापस आ रहे थे। वह जैसे ही बनकटा बघावर मार्ग पर चिल बिली खैरघाट गांव के समीप पहुंचे ही थे तभी अचानक बाइक के सामने नीलगाय आ गई। इससे बाइक नीलगाय से टकराकर गिर पड़ी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ दोनों चचेरे भाइयों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार में मातम छाया हुआ है।

No comments:

Post a Comment