Tuesday 21 February 2023

आजमगढ़ सरायमीर सुरही बुजुर्ग निवासी 3 पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा हुआ दर्ज।


 आजमगढ़ सरायमीर सुरही बुजुर्ग निवासी 3 पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा हुआ दर्ज।


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के गंगापुरकाजी ग्राम निवासी कल्पनाथ चौहान ने सरायमीर थाना क्षेत्र के सुरही बुजुर्ग निवासी दामाद मुकेश चौहान ,व बड़े भाई योगेश चौहान ,एवं  पिता पलकधारी चौहान के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा सरायमीर थाने मे दर्ज कराया है।


पुलिस को दि तहरीर मे उन्होने आरोप लगाया की बेटी पूजा की शादी के बाद से ही ससूराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment