Sunday 22 January 2023

एटा सपा के पूर्व विधायक के पुत्र की 13 करोड़ की संपत्ति कुर्क गैंगस्टर मामले में जेल में हैं पिता


 एटा सपा के पूर्व विधायक के पुत्र की 13 करोड़ की संपत्ति कुर्क


गैंगस्टर मामले में जेल में हैं पिता


एटा जिले अलीगंज से पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासन ने पूर्व विधायक के पुत्र प्रमोद यादव के नाम 13.5 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की है।


डीएम अंकित अग्रवाल के आदेश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा अलीगंज के ग्राम कैल्ठा स्थित गाटा संख्या 714 रकबा 1.315 हेक्टेयर भूमि को धारा 14 (1) के तहत चिहिन्त कर कुर्क की है। कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल शीशराम की राजस्व टीम ने नवीन तहसील के सामने की भूमि पर नोटिस चस्पा कर कुर्क की है।


बता दें गैंगस्टर के मामले में पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव जेल में निरुद्ध हैं। डीएम के आदेश पर जिला के विभिन्न स्थानों पर पूर्व विधायक पूर्व जिला पंचायत सदस्य जुगेन्द्र सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनाथ सिंह यादव एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। प्रशासन का मानना है कि उक्त भूमि को अपराध कर एकत्रित की गई थी।

No comments:

Post a Comment