Saturday, 13 December 2025

आजमगढ़ मेहनगर पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली चोरी का लाखों का DJ उपकरण, अवैध हथियार बरामद 10 से अधिक मामलों में वांछित था आरोपी

आजमगढ़ मेहनगर पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली


चोरी का लाखों का DJ उपकरण, अवैध हथियार बरामद


10 से अधिक मामलों में वांछित था आरोपी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना मेहनगर क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर चोर राजेश कुमार घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी का लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का DJ साउंड सिस्टम और अवैध तमंचा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट और धोखाधड़ी सहित 10 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज बताए गए हैं। घटना बीते 8-9 दिसंबर 2025 की रात की है, जब ग्राम रहिला तितलियापार निवासी गौतम कुमार की DJ दुकान का शटर काटकर चोरों ने मिक्सर, स्पीकर, एम्प्लीफायर समेत महंगे उपकरण चोरी कर लिए थे। इस संबंध में थाना मेहनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।


 जांच में आरोपी राजेश कुमार, संदीप कुमार और आदित्य कुमार का नाम सामने आया। तीनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और माल को मंगई नदी किनारे झाड़ियों में छिपा दिया था। 12 दिसंबर 2025 की रात करीब 11:05 बजे मुखबिर की सूचना पर SHO मेहनगर संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किसान जूनियर हाईस्कूल अहिआई के पास घेराबंदी की। आत्मसमर्पण करने को कहा गया तो राजेश कुमार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत CHC मेहनगर ले जाकर इलाज कराया गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पांच बोरों में छिपाया गया चोरी का माल बरामद किया, जिसमें DJ मशीन समेत कई महंगे उपकरण शामिल हैं। साथ ही एक .315 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखे भी मिले। 


पूछताछ में राजेश ने कबूल किया कि वह संदीप और आदित्य के साथ गिरोह बनाकर दुकानों में रात में ताला काटकर चोरी करता था। भारी सामान को बोरे में भरकर नदी किनारे छिपाते थे और बाद में बेचने की योजना बनाते थे। पुलिस ने राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में SHO संजय सिंह के अलावा उ0नि0 आदिल खां, का0 जयकिशन, हीरालाल यादव, अभिषेक यादव, अजय राय और सोनू यादव शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई।


https://youtu.be/97ZYAidzDZA?si=-huK5QZXDCB0m9Kt

No comments:

Post a Comment