Friday, 19 September 2025

आजमगढ़ ऑपरेशन क्लीन के तहत 6.88 करोड़ रुपये के 2694.651 किग्रा मादक पदार्थ किए गए नष्ट डीआईजी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों का बड़े पैमाने पर किया विनष्टीकरण


 आजमगढ़ ऑपरेशन क्लीन के तहत 6.88 करोड़ रुपये के 2694.651 किग्रा मादक पदार्थ किए गए नष्ट



डीआईजी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों का बड़े पैमाने पर किया विनष्टीकरण



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में ऑपरेशन क्लीन" अभियान के अंतर्गत आजमगढ़ पुलिस ने डीआईजी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों का बड़े पैमाने पर विनष्टीकरण किया। इस कार्रवाई में उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा 1637.950 किग्रा अवैध गांजा और जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा 1056.701 किग्रा हीरोइन, स्मैक, डायजापाम व अन्य मादक पदार्थ, कुल 2694.651 किग्रा नष्ट किया गया। नष्ट किए गए मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 88 लाख 20 हजार 275 रुपये है।



विनष्टीकरण की प्रक्रिया न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मेसर्स सिलिकॉन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, भादो, माहुल, मार्टीनगंज (थाना दीदारगंज, आजमगढ़) में स्थित इंसीनिरेटर/बॉयलर के माध्यम से की गई। इस दौरान ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी आजमगढ़, क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरनपाल सिंह, निरीक्षक चन्द्रभूषण पाण्डेय (प्रभारी डीसीआरबी), और आरक्षी मुकेश कुमार गिरी (डीसीआरबी) की टीम मौजूद रही। प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए मौके पर फोटो और वीडियोग्राफी भी की गई।

No comments:

Post a Comment