आजमगढ़ दीदारगंज सियार के हमले में 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत
मेधावी छात्र होने के नाते अपने स्कूल में काफी लोकप्रिय था मृतक, क्षेत्र में शोक की लहर
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में एक हृदयविदारक घटना में 13 वर्षीय बालक आदर्श कुमार की सियार के काटने से मृत्यु हो गई। यह घटना 24 अगस्त 2025 की सुबह करीब 8:30 बजे हुई, जब आदर्श अपने घर के पास खेल रहा था। अचानक एक सियार ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह काट लिया।
मिली जानकारी के अनुसार आदर्श के परिजनों ने तुरंत उसे लालगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल, आजमगढ़ रिफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी उचित इलाज न मिलने पर उसे लखनऊ भेजा गया। लखनऊ के अस्पताल में भी डॉक्टरों ने उसे आगे रिफर कर दिया। अंतत:, इलाज के अभाव में परिजन आदर्श को वापस घर ले आए। सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे आदर्श ने दम तोड़ दिया।
आदर्श अपने तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। कक्षा 4 का मेधावी छात्र होने के नाते वह अपने स्कूल में काफी लोकप्रिय था। इस घटना ने पूरे बिहटा गांव को शोक में डुबो दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
https://www.news9up.com/2025/09/blog-post_16.html
No comments:
Post a Comment