Thursday 5 September 2024

सुल्तानपुर एक लाख का इनामी डकैत मंगेश यादव मुठभेड़ में ढेर पिस्टल और लूटे हुए जेवर बरामद, एसटीएफ को मिली कामयाबी


 सुल्तानपुर एक लाख का इनामी डकैत मंगेश यादव मुठभेड़ में ढेर


पिस्टल और लूटे हुए जेवर बरामद, एसटीएफ को मिली कामयाबी



उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी डकैत मंगेश यादव को मार गिराया गया. सुल्तानपुर के कोतवाली देहात के मिसिरपुर पुरैना इलाके में यह मुठभेड़ हुई।


जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में घायल मंगेश को सीएचसी भधइयां में इलाज के लिए भेजा गया. जहां इलाज के दौरान मंगेश यादव की मौत हो गई. पुलिस को मौके से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, एक बाइक और लूटे गए जेवर बरामद हुए हैं। मारा गया बदमाश मंगेश यादव मूल रूप से जौनपुर का रहने वाला था और उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज थे. बता दें कि 28 अगस्त 2024 को सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती डाली गई थी. इस वारदात में मंगेश यादव भी शामिल था. इससे पहले पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों को भी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था


बता दें कि बुधवार रात एडीजी लखनऊ ज़ोन एसबी शिरोडकर ने सभी अभियुक्तों पर इनाम बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया था। सुल्तानपुर देहात कोतवाली और पुलिस इन सभी फरार चल रहे इनामिया बदमाशों की तलाश में जुटी थीं। गुरुवार भोर में सुल्तानपुर देहात कोतवाली के मिसिरपुर पुरैना गांव के पास एसटीएफ के साथ पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी, घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।


गौरतलब है कि 28 अगस्त 2024 को बदमाशों ने सुल्तानपुर के भारत ज्वेलर्स के यहां डेढ़ करोड़ की डकैती डाली थी। वारदात के बाद से ही पुलिस और यूपी एसटीएफ मामले के खुलासे में लगे थे। मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से तीन बदमाशों की लोकेशन मिली. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। तीनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में एडमिट करवाया गया. पुलिस के मुताबिक डकैती की वारदात में कुल पांच बदमाश शामिल थे. जिसमें से तीन गिरफ्तार हो चुके हैं और अब एक को एसटीएफ ने मार गिराया. एक अन्य बदमाश ने पहले ही सरेंडर कर दिया था।



https://www.news9up.com/2024/08/blog-post_96.html

No comments:

Post a Comment